नौकरी की मांग को लेकर भू विस्थापित परिवार छाल खदान के गेट पर अनिश्चितकालीन पर बैठे
हल्लाबोल 24. कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । छाल तहसील अंतर्गत ग्राम लात के सैकडो भू विस्थापित परिवार नौकरी के मांग को लेकर 24 जुलाई से छाल खुली खदान के गेट में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैं चार दिनों से एसईसीएल के छाल खदान बंद है एसईसीएल प्रबंधक को कई करोड़ों का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है विस्थापितों का मन आर पार की लड़ाई लड़ने के मन में है इससे पहले भी कई बार लात छाल के विस्थापित परिवार द्वारा खदान बंद किए है पर हर बार उन्हें आश्वासन ही मिलता है लात के विस्थापित परिवार के पक्ष में बिलासपुर उच्च न्यायालय भी आदेश कर चुका है
साथ ही जिला कलेक्टर रायगढ़ द्वारा भी एसईसीएल प्रबंधक को नौकरी देने कई पत्र लिख चुके हैं एसडीएम धरमजयगढ़ द्वारा भी पात्र लोगों की सूची एसईसीएल प्रबंधक को दे चुके है पर एसईसीएल प्रबंधक कोई पहल नही उठा रहा है।ग्रामीण मजबूर हो गए है 4 दिनों से परिवार सहित खदान गेट में बैठे लोगो का हल जानने 25 जुलाई को एसडीएम धरमजयगढ़ पहुंचे विस्थापितों को मानने की प्रयास भी किए पर ग्राम लात के विस्थापित नही माने हड़ताल जारी रहेगा करके निवेदन किए।
विस्थापितों का मुख्य मांग छत्तीसगढ़ आदर्श पुनर्वास नीति का पालन कर हमे नौकरी दिया जाए।