नगर के बालक बालिकाओं ने कराटे चैंपियनशिप में दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन, एसडीएम डिगेश पटेल ने दी शुभकामनाएं।
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । बीते दिनों जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण में 3 दिवसीय स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम का आयोजन कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया जिसमे धरमजयगढ़ के बच्चो ने भी अपनी प्रतिभा दिखाया और इस कार्यक्रम में धरमजयगढ़ का नाम रोशन किया
जिसके बाद आज सभी प्रतिभावान बच्चे संसाई टार्जन भारती के नेतृत्व में धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल से मिलने पहुंचे जहां एसडीएम पटेल ने सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया और इस खुशी के मौके पर सभी बच्चो का मुंह भी मीठा कराया
आपको बता दे कराटे के इस महासंग्राम में कई जिले के छोटे बड़े बालक बालिकाओं ने भाग लिया था जिसमे कई बच्चो ने कराटे का फाइट या काता का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने माता पिता कोच और अपने नगर का नाम रौशन किया है.
जीतने वाले सभी प्रतिभागियों को सिल्वर,स्वर्ण और ब्रांज मेडल से सम्मानित किया गया है जिसके कंचन महानंद को कुमिते काता में गोल्ड मेडल,कोमल महानंद को सिल्वर, पीहू भगत को गोल्ड आकाश सिल्वर और ब्रांस तथा रोशन भारती को
गोल्ड,शशिकांत,राजकिशोर,विपुल और गोविंद को ब्रान्स मेडल से सम्मानित किया गया है।