नगर के दशहरा मैदान में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पर्व…बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बांधा समां…
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । आजादी की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान में जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनीत राठिया ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी,
तत्पश्चात नगर के सभी स्कूलों के बच्चो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण श्याम साहू,ब्लाक अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल, डीएफओ अभिषेक जोगावत,सीएमओ रामायण पांडे,एसडीओ वन बालगोविंद साहू,जनपद सीईओ, बीईओ रवि सारथी सहित सभी विभागो के अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा नगर के पत्रकारगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
विदित हो कि कोरोनाकाल के बाद तीन साल बाद धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससे स्कूली छात्र छात्राओं सहित नगरवासियों में उत्साह देखा गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति सहित अन्य गीत संगीत पर बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया
कार्यक्रम में बालिकाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,सेना के जवानों और छत्तीसगढ़ की परंपरा पर आधारित गानों पर अपनी प्रस्तुति देकर इस मंच के जरिए लोगो को जागरूक करने का प्रयास भी किया।वहीं असम,पंजाब के अलावा अन्य राज्यों की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम करके बच्चो ने समा बांधा।