नगर का “मंगल” भवन बना “अमंगल” कार्यों का अड्डा
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ नगर के दशहरा मैदान में स्थित मंगल भवन को खास आयोजनों के लिए बनाया गया था किंतु देख रेख के आभाव में मंगल भवन अब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है और कई तरह के अमंगल कार्य मंगल भवन में इन दिनों जारी है।
जिसकी सूचना पर कभी कभी धरमजयगढ़ पुलिस भी यहां पेट्रोलिंग करने पहुंचती है लेकिन शरारती तत्वों का नेटवर्क इतना तेज होता है की पुलिस के आने से पहले ही वो यहां से रफूचक्कर हो जाते है।शराबियो के अलावा प्रेमी जोड़ों को कई बार आते देखा गया है।शाम को अंधेरे होने की वजह से शराबी इसका फायदा उठाते है और यहां बेफिक्र होकर शराब पीते है तथा नशा होने पर यहीं शराब की बोतलों को फोड़कर उपद्रव मचाते है
अश्लील चित्र और बीयर बोतल का भंडार
मंगल भवन गेट के समाने ही शरारती तत्वों के द्वारा अश्लील चित्र बनाए गय है और बीयर की शिशियो को तोड़ा गया है और अंदर प्रवेश करने पर यह भवन किसी रियासत काल का भवन नजर आता है जो अब खंडहर के रूप तब्दील हो गया है सामने के दोनो मुख्य द्वार के गेट टूटे पड़े है और खिड़कियों का भी यही हाल है।कुलमिलाकर देखरेख के आभाव में मंगल भवन अब पूरी तरह जर्जर होता चला जा रहा है।
नगर पंचायत नही दे रहा ध्यान
ऐसा नहीं है की यहां कोई समारोह आयोजित नही होता शाशकीय और निजी कार्यक्रम यहां लगातार होता आ रहा है जिससे नगर पंचायत बकायदा इसमें अपनी फीस ले रहा है लेकिन इसे संवारने के लिए संबंधित विभाग किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहा है जिससे भवन की हालत दिन ब दिन जर्जर होती जा रही है ऐसे में नगर पंचायत अगर इस भवन की मरम्मत और देखरेख करता है तो मध्यम वर्ग के लोगो के लिए सामाजिक और वैवाहिक कार्यक्रम के लिए यह स्थान उपयुक्त साबित होता है।