धूमधाम से शोभायात्रा निकालकर किया गया मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन
हल्लाबोल 24.काम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । शारदीय नवरात्र की समाप्ति और रावण दहन के बाद बुधवार की शाम धूमधाम से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
इस दौरान डीजे कर्मा सहित ढोल नगाड़े के थाप पर माता रानी के भजनों के साथ महिला पुरुष और बच्चे युवाओं ने जमकर डांस किया.
आपको बता दे की क्लब ग्राउंड में विराजी मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन की शोभायात्रा ग्राउंड से निकली जो सिविल लाइन होते हुए हॉस्पिटल चौक और फिर बस स्टैंड से नीचेपारा मांड नदी के डोंगा घाट पर पहुंची जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर माता रानी को विदाई दी गई ।
बस स्टैंड में विराजी मां दुर्गा का भी हुआ विसर्जन
धरमजयगढ़ के बस स्टैंड में विराजी मां दुर्गा की प्रतिमा का भी विसर्जन शाम को निर्धारित समय पर किया गया
जिसमे महिलाओ और बच्चो ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य करते हुए नम आंखों से मां दुर्गा को शोभायात्रा के जरिए मांड नदी के तट पर पहुंचाया जहां मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।।