धूमधाम से निकाली गई महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा, कार का काफिला रहा आकर्षण का केंद्र
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । महाराजा अग्रसेन की जयंती पर रविवार को नगर में धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान शोभा यात्रा में रथ पर महाराजा अग्रसेन की छायाचित्र सजाई गई तथा भारी संख्या में कार का काफिला आकर्षण का केंद्र बना रहा।
वहीं लोग बैंड बाजों की धुन पर नाचते ठुमकते दिखे। शोभा यात्रा देखने लोगों की सड़कों किनारे भीड़ जमा रही।धरमजयगढ़ में महाराज अग्रसेन जी की शोभायात्रा नीचेपारा जयस्तंभ चौक से शुरू हुई। इस दौरान रंग बिरंगी लाइटों से सजे रथ पर विराजमान महाराजा अग्रसेन आकर्षण का केंद्र बने रहे।
शोभा यात्रा में बैंडबाजों की धुन पर बज रहे गीतों पर लोग जमकर थिरके। महाराजा अग्रसेन की जयंती पर शुरू हुई शोभा यात्रा राजीव गांधी चौक,अस्पताल चौक होते हुए गांधी चौक पहुंची जहां
आतिशबाजी के साथ यह शोभायात्रा बसस्टैंड के लिए निकली वहीं बस स्टैंड पहुंचकर समाज की महिला,पुरुष युवक युवती,बच्चे और बुजुर्ग सभी डीजे की धुन पर जमकर थिरके इसके बाद यह शोभायात्रा वापस नीचेपारा पहुंची जहां कार्यक्रम का समापन किया गया।