धरमजयगढ़ विकासखंड के पहाड़ी कोरवाओ ने मुख्यमंत्री से मिलकर सुनाई अपनी व्यथा
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
पहाड़ी कोरवाओं को शीघ्र मिलेगा विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा _विष्णुदेव साय
रायपुर।धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों के पहाड़ी कोरवा आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर अपनी व्यथा से अवगत कराया।अपनी पुरानी एक सूत्रीय मांग को मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि उन्हें विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा नहीं दिया जा रहा है जिससे वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे जनमन योजना के लाभ से वंचित हैं साथ ही पढ़े लिखे युवाओं को शासकीय नौकरी भी नही मिल रही है।
इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जो पहाड़ी कोरवा हैं उन्हें विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा शीघ्र दिया जायेगा।इसके लिए कलेक्टर रायगढ़ को शीघ्र निर्देशित करने की बात कही।उन्होंने कहा कि जिनका जाति प्रमाण पत्र पहाड़ी कोरवा का बन चुका है उन्हे तत्काल विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा देकर जनमन योजना के तहत उन्हें लाभ दिलाया जायेगा।
मुख्यमंत्री से भेंट करने और बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री जी का कथा प्रवचन सुनने के लिए धरमजयगढ़ विकासखंड के बरघाट, डाहीडांड, छुहिपहाड़,रामपुर,सलखेता,आमानारा,गणेशपुर के लगभग एक सौ तीस पहाड़ी कोरवा रायपुर पहुंचे थे।इसमें प्रमुख रूप से पहाड़ी कोरवा समाज जिला अध्यक्ष प्रेम साय,मानसाय,शनीराम, अघन साय, बिरजू राम,बिहारी, घुरन,मंगल साय,भैरोराम,सुकरूराम, करम सिंह,बिहानू,बधुराम, भुकालू,जगतराम,दिलीप, लखनराम,कुंजाराम,रतिराम,फागुराम,रतिराम,गंगाराम,ललित,मोहन,दिना सहित बड़ी संख्या में पहाड़ी कोरवा उपस्थित थे।इनके साथ प्रमुख रूप से कुमारता उप सरपंच कार्तिक राम सीदार,पहाड़ी कोरवा समाज के मार्गदर्शक टीकाराम पटेल,विनोद अगरिया,नारायण प्रसाद ध्रुव थे।