धरमजयगढ़ में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को थैरेपी प्रदान की गई
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । कलेक्टर रायगढ़ के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी मी बाखला व जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24/06/2023 को का रागिनी राठौर एवं प्रतिमा गमेल की उपस्थिति में धरमजयगढ़
विकासखण्ड के कक्षा 1 से 12 तक के दिव्यांग बच्चों को फिजियोथैरेपी एवं स्पीच थैरेपी दिया गया जिसमे विकासखण्ड के 2 विशेष आवश्यकता वाले बच्चे लाभान्वित हुए
जिसमें समावेशी शिक्षा के तहत दिलेश्वर कुमार को सी.पी. चेयर पवित्र डोलदार को शेलेटर वाकर होलिका राठिया सीरम सरदार को एम. आर. कीट, सचिन राठिया एवं मनोज यादव को ले मिट्टी विनय रागिनी राठिया को लो विजन कीट, तथा रिया राठिया, श्यामपती अनामिका, अवंतिका,
शालू रानी को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया उक्त कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर. एस. सारथी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एन.पी पेशी लेखापाल, आर.पी. यादव सकुल शैक्षिक समन्वयक,जसवंत सिंह राठिया श्री मिहिर विश्वास स्पेशल एजुकेटर, जेश्वर प्रसाद साहू (समावेशी शिक्षा) हेल्पर (समावेशी शिक्षा), निलाम्बर राठिया तथा मैसेजर, जगदीश प्रसाद साहू उपस्थित रहे।