
धरमजयगढ़ में आज रात होंगे कई कार्यक्रम… नीचेपारा में फेमस जगराता और बस स्टैंड में रंगारंग डांस और गायन का कार्यक्रम….

हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

धरमजयगढ़ । हर बार की तरह इस बार भी धरमजयगढ़ के नीचे पारा और बस स्टैंड में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे एक तरफ मां जगदम्बा के दरबार में जगराता का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

तो दूसरी तरफ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है आपको बता दे धरमजयगढ़ के नीचेपारा में आज रात अमरकंटक और बिलासपुर के कलाकार जगराता के कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की महफिल सजाएंगे

वहीं बस स्टैंड में डांस और गायन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसका आज फाइनल मुकाबला होना है।




