त्रिपुरा राईफल्स के जवानों ने ड्राईवर को पीटा, जामपाली कोल माइंस में की घटना।
रायगढ़/घरघोड़ा । एसईसीएल की जामपाली खदान में मंगलवार को मारपीट की घटना हो गई। एक ट्रक ड्राइवर को त्रिपुरा राइफल्स के जवानों ने जमकर पीट दिया। बताया जा रहा है कि हर गाड़ी से हो रही अवैध उगाही का विरोध करने पर पिटाई की गई। काफी देर तक ड्राईवर बेहोशी की हालत में रहा।जामपाली खदान में कोल माफिया के टकराव से मुकाबला करने केे लिए त्रिपुरा राईफल्स की बटालियन भेजी गई है। जवानों का काम खदान के बाहर और अंदर हालात नियंत्रित करना है। सुरक्षा के लिए भेजे गए ये प्रहरी अब खुद ही मारपीट में शामिल होने लगे हैं। माइंस के बाहर प्रत्येक गाड़ी से अवैध वसूली करने वाले कुछ स्थानीय लोगों के साथ त्रिपुरा राइफल्स के जवान भी शामिल हो गए हैं।
मंगलवार को सीजी 13 एलए 5233 के ड्राईवर ने प्रति गाड़ी 50 रुपए वसूली के खिलाफ आवाज उठाई। गेट के बाहर ही वसूली करने वालों से ड्राईवर उलझ गया। ऐसे में त्रिपुरा राइफल्स के जवानों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। इससे ड्राईवर की हालत खराब हो गई। काफी देर के बाद उसे होश आया।
बताया जा रहा है कि हथियारों से लैस त्रिपुरा राइफल्स के जवानों ने ड्राईवर को बहुत मारा। लंबे समय से एक गैंग गाडिय़ों से रोज 50 रुपए की वसूली कर रहा है। इससे रोजाना हजारों रुपए की अवैध कमाई हो रही है। कोई ड्राईवर इसका विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट की जाती है।