
त्यौहार के मद्देनजर धरमजयगढ़ पुलिस हुई अलर्ट : चलाया चेकिंग अभियान

हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

धरमजयगढ़। त्योहारों के मद्देनजर धरमजयगढ़ पुलिस आज अचानक शाम को पूरी अलर्ट मोड पर दिखी ।एसएसपी सदानंद कुमार और एसडीओपी दीपक मिश्र के निर्देश तथा थाना प्रभारी अमित तिवारी के नेतृत्व में आज नगर के रायगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित ओंगना चौक पर शाम को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई,तथा डिक्की के साथ-साथ कागजात की भी जांच की गई। पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

पुलिस चेकिंग के दौरान वाहन में अनाधिकृत रूप से आपत्तिजनक हॉर्न का इस्तेमाल करते हुए पाए गए उन पर भी कार्रवाई की गई, दस्तावेज ना होने पर कार्रवाई की गई, तीन सवारी वाहन चलाने, नंबर पट्टी का सही ढंग से नहीं लगाने पर उन पर भी कार्रवाई की गई।





