तराईमार में निकली श्रीराम मंदिर अयोध्या से आई अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़। अयोध्या राम मंदिर में भगवान श्रीराम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण के लिए अभिमंत्रित अक्षत कलश गांव गांव तक पहुंच रही है। जिसे लेकर अनेक गांवों में उत्साह के साथ शोभायात्रा निकाली जा रही है। ग्राम तराईमार में भी 2 जनवरी को अक्षत कलश को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा के सामने कीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया जा रहा था। वहीं बच्चे, युवा, महिलाएं झूमते नाचते रहे। सभी घरों के सामने रंगोली बनाकर दीप प्रज्ज्वलित किया गया था। वहीं सभी घरों में अक्षत कलश की आरती दिखाकर पूजा अर्चना की गई। शोभायात्र के बाद अक्षत कलश को जगन्नाथ मंदिर में रखा गया।
वहीं प्रसाद वितरण के बाद समापन किया गया। बता दें कि खंड धरमजयगढ़ के सभी गांवों के लिए अयोध्या से अभिमंत्रित अक्षत कलश आ गई है। 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित है। जिसके निमंत्रण के लिए अयोध्या से अभिमंत्रित अक्षत कलश आई है। प्रत्येक सनातनी घर तक अक्षत पहुंचाया जाएगा। 22 जनवरी का दिन बड़े ही हर्षोल्लास एवं ऐतिहासिक दिन होगा। मंदिरों में एक साथ पूजा अर्चना, घरों में सामने रंगोली वहीं संध्या घरों में दीपक जलाकर दीपावली की तरह मनाया जाएगा।