टेंडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का पहुंचा रथ.लोगो तक पहुंची शासन की योजना
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क घरघोड़ा । विकास खण्ड मुख्यालय से महज 15किलोमिटर दुर स्थिति ग्राम पंचायत टेन्डा में उमड़ा जनसैलाबविकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ टेन्डा में पहुंचा जहां कार्यक्रम की शुरुआत गांव के सरपंच श्रीमती संतोषी संतोष राठिया के द्वारा पुजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया एवं श्रीमती संतोषी संतोष राठिया ने अपने पंचायत के सभी नागरिकों से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी और विस्तृत लाभ लेने हेतु अपील कर कार्य क्रम को सफल बनाने हेतु निवेदन किया पुरे कार्यक्रम में आकर्षण केन्द्र नाबार्ड द्वारा चलाए जा रहे लाख,
मिलेट परियोजना पर था जहां गांव के महिला समुह पुरुष वर्ग एवं सरकारी अमला भी प्रदर्शनी के रूप में रखें कोदों, कुटकी, रागी एवं लाख से बनें चुड़ी पर रहा जनमित्रम् कल्याण समिति की ओर से परियोजना समन्वयक कृपाल सिंह एवं संतोष कुमार विशी रहे।
कृषि विभाग द्वारा उन्नत खेती हेतु किसानों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीओ के द्वारा आयुष मान कार्ड का वितरण किया गया
तथा वन विभाग द्वारा संचालित योजना और किसानों के लाभों को बिस्तर से बताया गया वहीं लोगों का रूझान उज्जवला गैस के लाभकारी योजना का लाभ दिखा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के लिए पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भोजन की उचित व्यवस्था कर आयोजन का सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है जिसके लिए उपस्थित सभी लोगों ने गांव के सरपंच श्रीमती संतोषी संतोष राठिया को धन्यवाद दिया