जनपद सभागार में पीएम के परीक्षा पे चर्चा का लाइव प्रसारण, बच्चे, अभिभावक, शिक्षक हुए शामिल
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़। आगामी माह से वार्षिक परीक्षा शुरू होने वाली है। जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के स्कूली बच्चों , अभिभावकों एवं शिक्षकों से परीक्षा पे चर्चा की जाती है। परीक्षा को तनाव से दूर एवं उत्सव की तरह मनाने संवाद की जाती है। आज परीक्षा पे चर्चा का सातवां चरण आयोजित था।
विकासखंड धरमजयगढ़ के ज्यादातर स्कूलों में इस कार्यक्रम से जुड़े। वहीं जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के सभागार में भी इस कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया। जिसमें 250 छात्र छात्रा, 15 शिक्षक, 15 पालक, खंड शिक्षा अधिकारी रविशंकर सारथी, जनप्रतिनिधि गोकुल नारायण यादव, अनिल पांडे, शिशुपाल गुप्ता शामिल रहे।
परीक्षा पे चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि कम नींद सेहत के लिए अनुचित है, बच्चों को अपना लिखा पढ़ना चाहिए, हर हाल में हमें निर्णायक होना चाहिए, किसी भी चीज की अति खराब होती है, परीक्षा में पहले पूरा पेपर को पढ़ें, फिर लिखना शुरू करें। पेपर को देखकर घबराना नहीं, पलक एवं शिक्षक बच्चों को प्रोत्साहित करें, मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल न करें।
अभिभावक बच्चों पर परीक्षा का दबाव न डालें, मोबाइल का सदुपयोग करें, खुद पर भरोसा होना जरूरी जैसे अनेक महत्त्वपूर्ण बात कही। प्रगति मैदान दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में 15 लाख शिक्षक से अधिक शिक्षक, 5 लाख से अभिभावक एवं 2 करोड़ से ज्यादा छात्र जुड़े रहे।