छ. ग. बंग कल्याण समाज की हुई बैठक
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । छ. ग. बंग समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ अनिल लाज में दिनांक मंगलवार को एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बंग समाज के राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं अन्य जिलो के पदाधिकारी और सदस्य गण भी उपस्थित रहे। बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई, जिसमे बंग भवन का निर्माण कार्य , विभिन्न जिलों में बंग समाज के नियुक्त प्रभारी की कार्य प्रगति पर चर्चा ,
दिनांक 19/08/2023 भगवानपुर में हुई बैठक पर परिचर्चा, प्रांतीय सचिव पुलिन मण्डल द्वारा दी इस्तीफा पर चर्चा, बंग समाज के द्वारा विभिन्न जिलों में युवाओं को खेल कूद पर बढ़ावा देना । समाज के कुरीतियों को दूर करना जैसे मृत्यु भोज के लिए किसी को जोर न देना, मृत्यु भोज पर माँसाहारी भोजन का त्याग करना मुख्य रूप से रहा।इस दौरान अध्यक्ष दिलीप धर अपने कथन में राष्ट्रीय समिति की जानकारी देते हुये बंग समाज के सभी उपस्थित प्रबुद्ध जनो से आग्रह किया की एक दूसरे से भेदभाव न करते हुए समाज का उत्थान के लिए कार्य करे। इसी बीच समाज के कई पदाधिकारी यो ने अपना अपना अभिमत रखा ।
बैठक की इसी कड़ी में कृष्णा मण्डल बलरामपुर ने अपने वक्तव्य में पिछले मासिक बैठक के प्रस्ताव को खारिज करने की अपील की ,अंत मे बंग समाज के प्रांतीय अध्यक्ष आशीष विस्वास ने बताया कि 19/08/2023 को भगवानपुर में हुई बैठक में ली गई सारे प्रस्ताव (निर्णय ) को सर्व सम्मति से खारिज किया गया और सचिव द्वारा दी गई इस्तीफा को एक माह का समय देते हुए नामंजूरी दिया गया। समाज की कुरीतियों को विशेष रूप से दूर करने का मंजूरी दिया गया ।
और यह भी कहा कि ये समाज का कार्य है एक दूसरे से द्वेष भेदभाव न रखे मिलकर आगे बढ़े सबका भला हो सभी प्रगतिवान बने ऐसा पावन कार्य करे। वहीं उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किये। इस विशेष बैठक सभा मे मुख्य रूप से समाज के राष्ट्रीय, प्रांतीय , एवम विभिन्न जिलों के पदाधिकारी गण , सदस्य गण और अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।