छाल में 71.12 लाख रूपए की लागत से बनेगा नवीन तहसील कार्यालय का भवन
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़/छाल । छाल क्षेत्र के वासियो को आज एक बड़ी सौगात मिली है छाल मे 71.12 लाख रुपए की लागत से नवीन तहसील कार्यालय भवन का भूमि पूजन विधायक लालजीत सिंह राठिया ने किया ।
इस अवसर पर छाल पहुंचे विधायक लालजीत सिंह राठिया का फूल माला व पुष्पगुच्छ के साथ क्षेत्रवासियों के द्वारा स्वागत किया गया.इस।दौरान विधायक लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि आज क्षेत्र के लिए यह दिन ऐतिहासिक है छाल क्षेत्र के लिए विकास की एक नई पारी की शुरूआत होने जा रही है
जहां पहले क्षेत्र के लोगों को किसी भी काम के लिए धर्मजयगढ़ का रुख करना पड़ता था अब वह यहीं पर संभव हो सकेगा हमारा लगातार प्रयास है कि आप लोगों की भावनाओं के अनुरूप छाल क्षेत्र के विकास कार्य कर सकूँ। आप लोगों ने जिस आशा एवं विश्वास के साथ मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुना है
तो मेरा भी फर्ज है हर एक मतदाता के लिए कार्य करु इन्हीं भावनाओं के साथ मै क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहता हूँ।विधायक लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि आप लोगों की जो आज हजारों की उपस्थिति है जो पहले अपनी समस्याओं को बताने धर्मजयगढ़ जाया करते थे अब आपकी समस्याएं यही पर दूर होगी हमारा उद्देश रहता है कि आपके नजदीक आकर आपकी समस्याओं को हल कर सके।जनपद सदस्यों व क्षेत्र वासियों की ओर से विधायक को सौगात देने के लिए धन्यवाद देते आज के दिन को ऐतिहासिक बताया।
राजस्व के कार्यों में क्षेत्रवासियो को होगी सुविधा
गौरतलब है की छाल क्षेत्रवासियो को तहसील कार्यालय जो पहले कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में संचालित है। 30 मार्च 2021 को जिसका विधायक लालजी सिंह राठिया के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया था।जगह व्यवस्थित ना हो पाने की वजह से विधायक राठिया के प्रयास से नया भवन निर्माण के लिए छाल गढ़ाई बाहरी रोड स्काउट गाइड भवन के सामने आज भूमि पूजन की गई।।जो अंततः विधायक लालजीत सिंह राठिया के प्रयासों से पूरा हुआ।व
ही अब 71.12 लाख की लागत से नवीन तहसील कार्यालय का भूमि पूजन किया गया वही नवीन भवन में तहसीलदार,नायब तहसीलदार,पटवारी, आर आई सहित कार्यालयीन स्टाफ के कक्ष व्यवस्था के साथ ही अन्य कार्यालयीन सुविधा उपल्ध रहेगी।उक्त नवीन तहसील भवन के निर्माण से जहा धर्मजयगढ़ में मौजूद राजस्व विभाग के दस्तावेजों को छाल नवीन भवन में लाया जा सकेगा।
जिसके परिणाम स्वरूप रखाव के कार्यों में तेजी आएगी।साथ ही छाल अंचल के लोगो को अपने तहसील स्तर के कार्यों हेतु धर्मजयगढ़ जाने की झंझट से छुटकारा मिल सकेगा। जबकि धरमजयगढ़ क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक लालजीत सिंह राठिया, कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर, संतराम खूटे, रिपुसूदन पांडे, दिलीप सारथी, ईश्वर साहू, विद्याधर डनसेना जयराम गुप्ता,
महेश सिंह ठाकुर, उमाशंकर राठिया, सरपंच अनिरुद्ध राठिया, अर्जुन सिंह छत्रिय, कमलेश पांडे अनुराग सिंहजनपद सदस्यों छाल निरीक्षक थाना प्रभारी डहरिया और विभागीय कर्मचारी तथा, कांग्रेस कार्यकर्ता अन्य गणमान्य नागरिकों एवम छाल अंचलवसीयों की उपस्थिति रही।