छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रामीणों ने दिया श्रम दान।
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । ग्राम शांति नगर भलमुड़ी में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर जन मित्रम कल्याण समिति,नाबार्ड लाख उत्पादन परियोजना के परियोजना,अधिकारी,कृपालसिंह सिदार और संतोष कुमार बी सी एवम साथी कार्यकर्ता समय लाल राठिया,रामेश्वर राठिया के मार्ग दर्शन के अनुसार परियोजना के समस्त हित ग्राही एवम पंचायत के जनप्रतिनिधि मौजूद थे साथ ही गांव के अन्य ग्रामीण युवा साथी भी थे ,उक्त श्रम दान भलमुड़ी से सारढाप मार्ग में सड़क के दोनों तरफ के समस्त छोटे झाड़ियों को साफ सफाई किया गया,
जो हमेशा रास्ते में हाथियों के झुंड का खतरा बना रहता है,जंगल झाड़ियां होने पर हमेशा वन जीव ,जैसे भालू,हाथी,एवं अन्य जीव से,यह सफाई होने के कारण यात्री गण बेझिझक अवगामन कर सकते है,यह निर्णय गांव के लाख परियोजना के हितग्राहियों द्वारा बैठक में ग्रामीणों द्वारा लिया गया और एक दिन श्रमदान करने के लिए छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के दिन को चुना उक्त श्रम दान में 30 से 35 ग्रामीणों द्वारा दिनभर श्रमदान का सड़क के दोनों किनारे को साफ सफाई किया गया जो एक सुदूर ग्रामीण अंचल ग्राम होने के बावजूद भी सामाजिक समाज सेवा को चुने जो एक सराहनीय पहल है वह काबिले तारीफ के हकदार हैं इसी तरह सभी अंचल के ग्रामीण एक होकर ऐसे सामाजिक कार्यों में रुचि लें तो निश्चित रूप से अपने गांव छेत्र में अपने आप को एवं अपने गांव का उदाहरण प्रस्तुत कर सकते है उक्त कार्य में भोजन की ब्वस्था चुहकी मार सरपंच द्वारा किया गया इस पहल के लिए जन मित्र मित्रम कल्याण समिति रायगढ़ समाजसेवी संस्था होने के नाते गांव में समाज सेवा के प्रति जागरूक कर रहे है इसी कड़ी में भलमुडी के ग्रामीणों ने यह कार्य कर दिखाया इस महान कार्य में क्षेत्र के समाज सेवी श्री वेणुधर पटेल एवम हाषित गुप्ता जी भी अपनी उपस्थित दिए,क्यों की ये भी पूर्व में जन मित्रम से जुड़े कार्यकर्ता रहे है, इस महान कार्य के लिए सभी सम्मलित साथियों को बहुत बहुत आभार धन्यवाद