छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना से महिलाएं होंगी आर्थिक मजबूत : अमरजीत भगत
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
आलमीन अहमद की रिपोर्ट
सरगुजा/ सीतापुर – सीतापुर विधानसभा प्रत्याशी अमरजीत भगत ने दीपावली के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना : सभी महिलाओं के खातों में हर साल 15000 रुपए के निर्णय का स्वागत कर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।श्री भगत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि – माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने दीपावली के शुभ अवसर पर महिलाओं के हित मे बड़ा निर्णय लेते हुए एक घोषणा की जिसमें छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं के खातों में हर साल 15000 रुपए दिए जाएंगे। महिलाओं के लिया गया गया निर्णय स्वागतयोग्य हैं।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में इस बार भी सभी वर्गों के लिए विभिन्न योजनाएं हैं, धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 3200 रुपये कर दिया गया हैं, किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदा जाएगा, 200 यूनिट बिजली फ्री, केजी से पीजी तक की पढ़ाई फ्री होगी। ऐसे बहुत से योजनाएं हैं जो सभी वर्गों के हित में है, इन्ही सभी योजनाओं से प्रभावित होकर पिछले दिनों अन्य दलों के युवाओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा हैं।