छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार ‘हरेली’ वन विभाग में धूमधाम से मनाया गया,विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित।
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़। छत्तीसगढ़ की आबादी खेती किसानी पर निर्भर रहती है. खेती किसानी की शुरुआत के साथ हरेली तिहार मानने की परंपरा है।और इसी क्रम में आज धरमजयगढ़ के वन विभाग सहित ग्रामीण इलाके में हरेली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया वहीं वन विभाग में आयोजित इस कार्यक्रम में आज धरमजयगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनीत राठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि बतौर
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी और कृषि यंत्र पर धूप दीप दिखाकर पूजा पाठ करके किया गया वही कर्मा नृत्य के जरिए छत्तीसगढ़ के प्रथम हरेली त्योहार का आगाज किया गया और गेड़ी चढ़कर इस पर्व की एक दूसरे को बधाई दी गई कार्यक्रम में वन मंडलाधिकारी अभिषेक जोगावत ने अपने वक्तव्य में कहा की
छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है. यहां की आबादी खेती किसानी पर निर्भर रहती है. खेती किसानी की शुरुआत के साथ हरेली तिहार मानने की परंपरा है, इस साल 17 जुलाई को छत्तीसगढ़ में हरेली त्योहार मनाया जा रहा है इसके पीछे राज्य सरकार की मंशा छत्तीसगढ़ के लोगों को अपनी परंपरा और संस्कृति से जोड़ना है, ताकि लोग छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला-संस्कृति, तीज-त्यौहार और परंपराओं पर गर्व महसूस कर सकें।
डीएफओ ने बताया कि इस पर्व के दौरान विभाग द्वारा 4 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है । वहीं कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रूप में पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यूसुफ छाया ने इस पर्व की बधाई देते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार का विशेष महत्व है। हरेली छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार है ।
ग्रामीण क्षेत्रों में यह त्यौहार परंपरागत् रूप से उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन किसान खेती-किसानी में उपयोग आने वाले कृषि यंत्रों की पूजा करते हैं गांव में बच्चे और युवा गेड़ी का आनंद लेते हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर लोक महत्व के इस पर्व पर सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है।
इससे छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोक पर्वों की महत्ता भी बढ़ गई है। लोक संस्कृति इस पर्व में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की भी शुरूआत की जा रही है।
गेड़ी रैली का किया गया आयोजन
वन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अंत में गेड़ी रैली का आयोजन किया गया जिसमे एसडीओ वन सहित विभाग के कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों ने गेड़ी चढ़कर इस रैली में भाग लिया रैली की शुरुवात नारेबाजी के साथ वन विभाग से हुई और गांधी चौक पहुंचकर गांधी के पुतले पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात रैली नगर के बस स्टैंड होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां कार्यक्रम का समापन किया गया
इनकी रही उपस्थिति
वन विभाग में आयोजित हरेली त्योहार के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष पुनीत राठिया,नगर पंचायत अध्यक्ष तरुणा साहू,उपाध्यक्ष टार्जन भारती,एल्डरमैन,पार्षद विजय यादव,कांग्रेस के पदाधिकारी यूसुफ छाया,मनदीप सिंह कोमल,रफीक मेमन और वन मंडलाधिकारी अधिकारी,एसडीओ वन,सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय पत्रकारगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।