चुनाव प्रशिक्षण में शराब पीकर पहुंचे शिक्षक और वन विभाग के कर्मचारी को किया गया निलंबित..कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी – डिगेश पटेल SDM
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में चल रहे चुनाव प्रशिक्षण के दौरान दो कर्मचारी शराब पीकर पहुंच गए जिसके बाद धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल ने प्रकरण तैयार कर कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा था जिन्हें आज निलंबित कर दिया गया है
आपको बता दे 6 अक्टूबर को मूलाराम भगत शिक्षक डाइट के द्वारा शराब पीकर चुनाव के प्रशिक्षण में पहुंचे हुए थे इसके अलावा धनीराम राठिया सहायक ग्रेड 3,कार्यालय वन परिक्षेत्र कापू भी प्रशिक्षण के दौरान शराब के नशे में थे जिन्हे थाना प्रभारी धरमजयगढ़ के माध्यम से डॉक्टरी परीक्षण कराया गया वहीं परीक्षण में दोनो कर्मचारी शराब का सेवन किया जाना पाए गए.
ऐसे में सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवम के विपरित गंभीर कदाचरण की श्रेणी तथा लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों का उलंघन के नियमनुसार दोनो कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस दौरान धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल ने कहा कि चुनावी कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसे लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।।