
चंद्रशेखरपुर सरपंच के खिलाफ फिर ग्रामीण लामबंद,शौचालय के राशि के लिये पंचायत के सामने दिया धरना,

हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

धरमजयगढ़ । हमेशा सुर्खियों में रहने वाले छाल क्षेत्र के पंचायत चंद्रशेखरपुर के ग्रामीण सरपंच के खिलाफ एक बार फिर एकजुट होंकर हल्लाबोल कर दिए है। आपको बता दें कि शौचालय की प्रोत्साहन राशि बांटने, पानी की समस्या, नाली की साफ सफाई आदि के लिए चंद्रशेखरपुर की सरपंच जिला बाई राठिया हमेशा से सुर्खियों में रही है जिसके खिलाफ नवल राठिया युवा नेता ने 7 दिनों के लिए पंचायत में ताला जड़ के पंचायत का विरोध किया था,

आन्दोल 7 दिनों तक चला फिर एसडीएम के आश्वासन पर हड़ताल खत्म की। मगर आज तक न ही पंचायत को होश आया नही कोई कार्यवाही की सत्ता के नशे में चूर सरपंच पंचायत में बैठती ही नही। जिसके विरोध में आज ग्रामवासी फिर से आक्रोशित हो कर पंचायत के सामने धरना दिया। सरपंच को कॉल कर बुलाया मगर वो नही आई मजबूरन तिरपाल लेके महिलाएं पंचायत के सामने बैठ गई। सरपंच मुर्दाबाद के नारे लगे।

चंद्रशेखरपुर पंचायत में आज तक शौचालय की प्रोत्साहन राशि का वितरण नही किया गया है,सरपंच का कहना है कि राशि पंचायत के खाते में है, मगर ग्रामवासी ने आरोप लगाया है कि सरपंच ने प्रोत्साहन राशि डकार ली है, आज के साल हो गया राशि को आबंटन न करना भ्रस्टाचार होने की आशंका जताई जा रही। सरपंच के खिलाफ जल्द ही कलेक्टेट से शिकायत करने की तैयारी चल रही।




