
घोषणा पत्र जारी होने के बाद लैलूँगा के भाजपाईयों ने मनाया जश्न

हल्लाबोल 24.कॉम1 जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

लैलूंगा । भारतीय जनता पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा चुनाव में संकल्प पत्र जारी होने से भारतीय जनता पार्टी व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जयघोष करते हुए जमकर पटाखे चलाये एवं मिठाई बांटकर जश्न मनाया। शांति नगर लैलूँगा स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे और खुशी के अवसर पर सहभागी बनें।भाजपा के प्रभारी व पूर्व विधायक पत्थलगांव शिवशंकर पैकरा ने संकल्प पत्र के जारी होने से खुशी जाहिर की एवं संकल्प पत्र में सभी वर्गों का ध्यान में रखते हुए राज्य के चहुमुखी विकास के लिए लाभान्वित करने शामिल किया गया है।

घोषणा पत्र में कृषक उन्नती योजना के अंतर्गत 3100 में धान खरीदी 21 क्विटल प्रति एकड़ के हिसाब से की जाएगी।महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक विवाहित महिला को हर वर्ष 12 हजार रुपये दिया जाएगा।एक लाख सरकारी नौकरी,भूमिहीन मजदूरों को हर साल 10 हजार रुपये , गरीब महिलाओं को 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, 18 लाख घर गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे, तेंदूपत्ता संग्रहण 5100 रुपये प्रति मानक बोरा,बीपीएल परिवार में बेटी के जन्म पर 1.50 लाख रुपये दिए जाएंगे।युवाओं के लिए CGPSC भर्ती घोटालों की जांच करायी जाएगी।युवाओं को नया उद्योग स्थापित करने 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त राशि दी जाएगी।500 रु में गैस सिलेंडर एवं 2 साल में 1 लाख खाली पदों की भर्ती की जाएगी।साथ ही छग में रामलला दर्शन योजना में अयोध्या ले जाया जाने की घोषणा शामिल है।घोषणा पत्र जारी होने से भारतीय जनता पार्टी विधानसभा लैलूँगा के रमेश पटनायक,बोधराम प्रधान, अशोक गुप्ता,पारेश्वर प्रधान,उमेश अग्रवाल,थाबिरो यादव,अवधेश,रमा स्वर्णकार,महेंद्र निषाद,नरेश नायक, प्रमोद पंडा,अमर अग्रवाल,बंटी टोनी दादरीवाल,नीलू गर्ग, नीरज मित्तल,प्रांशु तायल ने कार्यालय में उपस्थित होकर जश्न मनाया और खुशी का इजहार किया।




