गांव के बच्चों की शिक्षा अंधेरे में,ग्रामीणों ने जिला शिक्षाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़/घरघोड़ा । यूं तो स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। जहां बच्चे शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य संवारते हैं। परंतु जिस स्कूल के शिक्षक ही नशेड़ी हो और कभी कभार स्कूल आते हैं तो ऐसे में इस स्कूल के छात्रों का भविष्य अंधकारमय होना लाजमी है। प्राथमिक शाला बच्चों के बिगड़ते भविष्य को देखते हुए घरघोड़ा ब्लाक के छोटे गुमडा के ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस आशय का ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
जिला शिक्षा अधिकारी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि छोटे गुमड़ा प्राथमिक शाला में दो शिक्षक पदस्थ हैं लेकिन दोनों ही गांव के राजेन्द्र गुप्ता, मनबोध डनसेना, रामलाल सिदार, श्यामलाल के अलावा अन्य लोगों ने बताया कि प्रधान पाठक खिलावन सिंह ठाकुर विगत 20 वर्षो से गांव में पांव पसारे हुए हैं वहीं सहायक शिक्षक अशोक मिंज बिना नशे के स्कूल पहुंचते ही नही। दोनों के खिलाफ ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके हैं इसके बावजूद विभाग के द्वारा इन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नही की जाती। गांव के ग्रामीणों के अनुसार दोनों ही शिक्षक स्कूल परिसर में शराब व गांजा का सेवन करते हैं।
गांव के ग्रामीणों ने इस बार चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि इन दोनों शिक्षकों को 12 सितंबर तक गांव के स्कूल से हटाकर यहां नये शिक्षकों की नियुक्ति किया जाये अन्यथा 13 सितंबर से स्कूल में ताला बंद करने पर विवश हो जायेंगे और जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शिक्षा विभाग की होगी। आपको बता दे की उक्ताश्व की जानकारी महेश्वर गुप्ता,बरतराम डनसेना, राजकुमार गुप्ता,अमृत चौहान, गिरधारी खम्हारी के द्वारा प्राप्त हुई है।