खातिरदारी: भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिनके घर बने थे मेहमान सीएम हाउस में की उनकी खातिरदारी।
धरमजयगढ़ । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की विधानसभाओं में पहुंचकर वहां लोगों से प्रत्यक्ष मुलाकात की थी और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी स्थिति जानी थी। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के ही ग्रामीण परिवारों के साथ उनका पारंपरिक भोजन किया था।
ग्रामीण परिवारों ने भी अपने घर में मुख्यमंत्री का पारंपारिक तरीके से स्वागत किया और भोजन के दौरान मुख्यमंत्री से घर परिवार की बात की थी। मुख्यमंत्री ने मेजबान बनके बिलासपुर संभाग के धरमजयगढ़ विधानसभा में पैंकरा परिवार के यहां भोजन किया था और इन्ही ग्रामीण परिवारों को अपने घर भोज पर आमंत्रित किया और शानदार मेहमान नवाजी की।आपको बता दे बिलासपुर संभाग में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धरमजयगढ़ विधानसभा में जिनके यहां मेहमान बनकर भोजन का स्वाद चखा था उस परिवार के सदस्यों को तथा ब्लाक अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर को आज सीएम हाउस में निमंत्रण देकर उनकी खातिरदारी की।इस दौरान धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया ,और पैंकरा परिवार तथा धरमजयगढ़ घरघोड़ा ब्लाक अध्यक्ष एवम घरघोड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी,उस्मान बेग,ईश्वर साहू चितेश साहू, ओंकार साहू,मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सीएम ने पूछा भोजन का स्वाद
भोजन कर रहे परिवार और धरमजयगढ़ से गय हुए जनप्रतिनिधियों की टेबल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने सभी मेहमानों के परिवारजनों का हालचाल एवम भोजन का स्वाद पूछा ।