खाखी की संवेदना : पुलिस ने ग्राम चिराईपानी में शोक संतप्त परिवार के दशगात्र के लिये किया गया मदद
रायगढ़ । थाना कोतरारोड़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिराईपानी में 25 मई को गांव के 11 वर्षीय बालक प्रीतम चौहान का शव गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में रक्त रंजित हालत में मिला था । मामले में कोतरारोड पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी पर हत्या का अपराध दर्ज कर जिले के संवेदनशील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा एवं डीएसपी (IUCAW) श्रीमती निकिता तिवारी के कुशल मार्गदर्शन पर शीघ्र की अंधे कत्ल का पटाक्षेप कर बालक की चचेरी बहन आरोपिया भारती चौहान (उम्र 19 साल) निवासी चिराईपानी कोतरारोड़ को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया । चचेरी बहन भारती के द्वेष का शिकार हुये मृतक बालक प्रीतम चौहान का
कल दशग्रात्र कार्यक्रम होना है, जिसे देखते हुये थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुये अपने स्टाफ के साथ बालक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार के लोगों से भेंट कर अपनी संवेदना प्रकट किए तथा कोतरारोड़ पुलिस परिवार की ओर से बालक के दशगात्र कार्यक्रम के लिए शोक संतप्त परिवार को सुखा राशन व साग सब्जियां उपलब्ध कराये । इस दौरान नगर पंचायत किरोड़ीमल के उपाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, ग्राम चिराईपानी के सरपंच बुधवार सिंह एवं थाना कोतरारोड़ के प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, आरक्षक देव कुमार सोनवानी, राजेश खांडे तथा शोकाकुल परिवार तथा गांव के काफी लोग मौजूद थे । गांव के लोग द्वारा कोतरा रोड पुलिस की इस इस मानवीय पहल की प्रशंसा की जा रही है ।