“क्या है जनता का मिजाज” विधानसभा में इस बार…यह जानने गांव गांव दस्तक दे रही धरमजयगढ़ पत्रकारों की टीम…
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । तीन महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र की जनता का मिजाज जानने हमारी टीम गांव गांव दस्तक दे रही है, और ग्रामीणों से खुलकर उनका मिजाज जानने का प्रयास कर रही और इसी क्रम में हमारी टीम शनिवार को धरमजयगढ़ के नजदीकी गांव ग्राम पंचायत भवरखोल से इस कार्यक्रम “क्या है जनता का मिजाज” की शुरुवात की है।
यहां हम आपको बताना चाहते की ग्राम भंवरखोल से ही आम आदमी पार्टी के दावेदार दिनेश्वर राठिया भी इस विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले रहे है, हालाकि आम आदमी पार्टी को लेकर धरमजयगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी तरह का माहौल नहीं देखा जा रहा है। किंतु इस पार्टी के घोषणा पत्र आम जनता को लुभा सकते है,जिसमे आम जनता की मूलभूत सुविधाओं बिजली पानी शिक्षा को फ्री करने की बात कही गई है। बहरहाल हम बात करते है इस गांव की जहां हमने जन चौपाल लगाया था,
जिसमे देखने मिला की इस बार अधिकतर ग्रामीणों ने अपना नेता बदलने का मन बना लिया है। ऐसा नहीं है की यहां विकास कार्य नही हुए या वर्तमान विधायक लालजीत सिंह राठिया से गांव के लोग असंतोष है।लेकिन फिर भी न जाने किन कारणों से यहा के ग्रामीण नए चेहरे की तरफ आकर्षित हो रहे है और एक मौका भाजपा के उम्मीदवार हरिश्चंद्र राठिया को देना चाहते है।वहीं कुछ ग्रामीण विधायक लालजीत की प्रशंशा करते भी नही थक रहे है, उनका मानना है कि विधायक हमेशा उनके गांव आते है।सड़क बिजली और पानी सब की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में है।लेकिन वो चुनाव के समय ही यह तय करेंगे की किसे वोट देकर धरमजयगढ़ का विधायक बनाया जाय!हमारी इस खास पेशकश “क्या है जनता का मिजाज” जब इस गांव में पहुंची और चौपाल लगाकर जनता का मिजाज जानना चाही तो अधिकतर ग्रामीणों ने नए चेहरे को महत्त्व दिया, जिससे ये बात खुलकर सामने आई की इस गांव के ग्रामीण इस विधानसभा चुनाव में बदलाव चाहती है।आइए जानते है की आखिर
“क्या है जनता का मिज़ाज”!?
हम लोगो ने भाजपा के नए उम्मीदवार हरिश्चंद्र राठिया को देखा तो नही है लेकिन एक मौका नए प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया को भी मिलना चाहिए
विधायक लालजीत सिंह राठिया क्षेत्र में बढ़िया काम किए है।अब नए उम्मीदवार कैसे है उनके बारे में तो ठीक से नहीं पता लेकिन हम एक मौका उन्हे भी देना चाहते है
हमारे गांव में कोई विकास नहीं हुआ है बिजली पानी सड़क कुछ भी नही है गांव के सभी लोग ढोढी का पानी पीते है एक बोर खुदवाया गया है लेकिन लाइट नहीं रहती इसलिए बोर भी काम।नही करता ऐसे में किसको वोट दे हर बार नेता आते है और आश्वाशन देकर चले जाते है।इस बार फिर बदल कर देखेंगे
विधायक लालजीत ने काम तो ठीक किया है गांव में आते भी है लेकिन गनपतपुर के एक और उम्मीदवार का नाम सुनने केपी मिल रहा है जो फूल छाप से है अब गांव मुहल्ले वाले चुनाव समय जैसा फैसला लेंगे वैसे ही करेंगे