कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने दिव्यांग शिवा को प्रदान किया टेबलेट, पढ़ाई में मिलेगी सहायता
कलेक्टर सिन्हा ने सुनी जनसामान्य की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश
आयोजित जनचौपाल में विभिन्न मांगों एवं शिकायतों के 86 आवेदन हुए प्राप्त
रायगढ़/ नवागांव निवासी दिव्यांग शिवा राठिया टेबलेट व पेंशन की मांग को लेकर आज जनचौपाल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वे दृष्टि बाधित है एवं बारहवी तक पढ़ाई की है। उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए टेबलेट की मांग की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने श्री शिवा राठिया को मौके पर जनचौपाल में टेबलेट प्रदान किया और कहा कि अच्छे से पढ़ाई करो। साथ ही उन्होंने उनके पेंशन प्रकरण का भी निराकरण के निर्देश समाज कल्याण विभाग को दिए। इसी प्रकार कयाघाट निवासी श्री खेदू राम वृद्धा पेंशन के संबंध में आवेदन लेकर जन चौपाल में पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि पेंशन नहीं मिलने से आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं, उन्होंने पेंशन दिलवाने का निवेदन किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने समाज कल्याण विभाग को आवेदन की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।इसी क्रम में मितानिन प्रोत्साहन राशि में अंशदान की मांग को लेकर आज मितानिन जन चौपाल में पहुंचे थे। उन्होंने अंशदान प्रदान करने अनुरोध किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने आवेदन पर उचित कार्यवाही के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। ग्राम उसरौट निवासी गुरुवारी चौहान राशन की मांग हेतु आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने बताया कि उनका निराश्रित राशन कार्ड बना हुआ है, जिसमें 10 किलो राशन मिलता है, लेकिन जून में राशन नहीं मिला है। उन्होंने राशन प्रदान करवाने की मांग की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने खाद्य अधिकारी को आवेदन की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।
इसी प्रकार किरोड़ीमल निवासी प्रेमनाथ सारथी ऋण हेतु आवेदन लेकर जन चौपाल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वे दिव्यांग है, जिससे चलने-फिरने में दिक्कत होती है। उन्होंने कलेक्टर श्री सिन्हा से जीवन यापन के लिए दुकान संचालन हेतु ऋण उपलब्ध कराने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने अंत्यावसायी विभाग को आवेदन का प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिए। खरसिया तहसील के ग्राम जोबी निवासी श्री रामकुमार खाता विभाजन का आवेदन लेकर जन चौपाल में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि खाता विभाजन के लिए आवेदन दिया गया है, लेकिन अभी तक खाता विभाजन नही होने से कृषि कार्य एवं शासकीय योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा हैं। कलेक्टर श्री सिन्हा ने संबंधित अधिकारी को प्राथमिकता के साथ आवेदन का निराकरण के निर्देश दिए। खरसिया के ग्राम औरदा निवासी श्री अनिल कुमार सड़क के ऊपर लगे तार को हटाए जाने का मांग आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मेन रोड में तार सड़क के ऊपर लगा हुआ है। जिससे एंबुलेंस, स्कूल बस एवं भारीवाहन के आवाजाही में दिक्कत हो रही हैं। साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। उन्होंने वायर को हटवाने का निवेदन किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने आवेदन पर सीएसईबी को जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम लमडांड के सरपंच राधिका सीसी रोड़ मांग का आवेदन लेकर जन चौपाल में पहुंची थी।
उन्होंने बताया कि बारिश में गांव का मुख्य गली में कीचड़ हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने गांव में सीसी रोड़ स्वीकृत करने की मांग की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने उचित कार्यवाही हेतु सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया। इसी प्रकार जनचौपाल में पेंशन, राशन, राजस्व, चिकित्सा, पेयजल, भू-अर्जन, विद्युत, शिक्षा, वनअधिकार पत्र, पेंशन, श्रम, राशन आदि से संबंधित कुल 86 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जिला स्तरीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिए।