कछुआ गति से पुल का निर्माण कार्य बना लोगो के लिए बना जी का जंजाल, लोगो के आवागमन बाधित हो रहा है
रायगढ़ – मिलुपारा से तमनार को जोड़ने वाली सड़क पर पुल निर्माण का कार्य मिलुपारा और सिदार पारा के मध्य किया जा रहा है जो आम जनता के लिए नासूर बन गया है अभी लगातार बारिश की वजह से जो आम जनता के आनेजाने के लिए निर्माण स्थल के साईड से लोगो का आवागमन बाधित न हो कर के बनाया गया टेम्प्रेरी सड़क पानी के जल से भर जाता है
और आम जनता को आने में भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है । यह सड़क को पार कर के लोग कम्पनी में काम करने जाते हैं , अब स्कूल के खुल गए स्कूल के बच्चे को भी आने जाने में बड़ा असुविधा होते हैं कोई साइकिल से गिर है कोई गाड़ी से गिर रहे हैं कितने पब्लिक को चोट आ रही है इस सड़क को पीडब्ल्यूडी के बनाने की काम मिला हुआ है
इतनी लापरवाही के साथ काम चल रहा है और कोई अधिकारी इसके बारे में जानकारी लेना नहीं चाहते ना देखने आते हैं ना कुछ करने की आम जनता को कितना परेशानी हो रहा है इसका सुध लेने वाला भी कोई नहीं है।इस निर्माण स्थल पर सैकड़ों बोरी सीमेंट की जो पानी पढ़कर के खराब हो गया इसके जिम्मेदार कौन होगा यह सोचने वाली बात है पीडब्ल्यूडी को बारिश के मौसम में काम कर रहे हैं और उसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए जो समझ से परे है पीडब्ल्यूडी विभाग के साइट सुपरवाइजर को लगाने से फोन नहीं लग पा रहा है जानकारी लेने के लिए सीमेंट की ढकने की व्यवस्था क्यों नहीं किया गया उनकी फोन स्विच ऑफ आ रहा है ।यहाँ रोड हमेशा व्यस्त रहने वाला है उसके आने जाने वालों को बहुत नुकसान हो रहा है बार-बार यात्री सवारी गिर रहे हैं दो पहिया वहन वालो को तो तकलीफ इस लिए ज्यादा है कि पानी ज्यादा होता है तो बाईक के सैलेन्शर में पानी भर जाता है । तो पैदल चलने वाले भी भी आते हैं कई बार गिर रहे हैं यह सब जिम्मेदारी कौन लेगा कौन है ।
जनप्रतिनिधि सीताराम चौधरी मिलुपारा से इस बार में जानना चाहा तो उसने बताया यह पीडब्ल्यूडी का रोड है बना रहे हैं उसमें से बहुत परेशानी हो रहा है आने जाने वालों को और उसकी काम में इतने धीरे है स्लो है कि क्या बताएं यहां पर सीमेंट जो रखी है उसे कई बोरिया भीग चुकी है उसको सुध लेने वाला कोई नहीं है अभी स्कूल खुल गया है स्कूल को आने जाने वाले बच्चे को भी यहां ड्यूटी आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आम जनता को हो रहा है लगातार बारिश हो रही है ऐसी बर्बाद हो चुके हैं।
एम. डी. अमजद अली खान ग्रामीण मिलुपाराइस सड़क पर जो पुल बनाने का काम चल रहा है। वह पी .डब्ल्यु. डी. विभाग के द्वारा बनाया जा रहा है। जो कब तक बनेगा यह तो कह नही सकते क्योंकि बरसात का समय चालू हो गया है और लोगो को आनेजाने में बड़ी ही असुविधा हो रही है यह पर पुल बनाने के लिए जो सीमेंट रहा गया है वह भी पानी मे भींग गया है उसको भी विभाग के पास ढकने का कोई भी व्यवस्था नही है