एसडीएम डिगेश पटेल बने अध्यापक…विधार्थियो से जाना पढ़ाई का हाल…बच्चो को दी कई अहम जानकारियां..
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
शिक्षा के साथ बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी : डिगेश पटेल,एसडीएम
धरमजयगढ़ । रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल शुक्रवार को विकासखंड के ग्राम सिथरा में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्हें एक शिक्षक की भूमिका निभाते देखा गया स्कूल के विद्यार्थियों को उन्होंने पढ़ाया साथी ही कई रोचक जानकारियां भी दी वहीं एसडीएम को शिक्षक बने देख विधार्थी भी उत्साहित नजर आए
आपको बता दे की धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल शासकीय उच्च माध्यमिक शाला सिथरा पहुंचे जहा उन्होंने विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेंस, मोटिवेशन,भविष्य के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में चर्चा किया तथा पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों से जुड़ने हेतु प्रेरित किया उन्होंने बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद और शारीरिक व्यायाम की भी जानकारी दी। एसडीएम ने स्कूल में पढ़ाई के स्तर, उपलब्ध सुविधाओं एवं समस्याओं की जानकारी ली, और उनका समाधान भी किया विद्यार्थियों के लिए शासन की योजनाओं में गणवेश, पाठ्य पुस्तक वितरण , सरस्वती साइकिल योजना, छात्रवृत्ति आदि की जानकारी दी गई एवं उनको मिल रहे लाभ की जानकारी भी ली ।वहीं समय समय पर मार्गदर्शन देने हेतु विद्यार्थियों द्वारा अनुरोध किया गया जिस पर प्रशासनिक एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा कार्यशाला के आयोजन का जानकारी दी गई।