एक्सक्लूसी रिपोर्ट : रायगढ़ के जिला जेल में बजी शहनाई… जेल में बंद आरोपी और पीड़िता की हुई शादी…पढ़िए क्या है पूरा मामला
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ । रायगढ़ के जिला जेल से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमे पहली बार एक ऐसा मामला देखा गया जो शायद इसके पहले किसी ने नहीं सुना होगा। आपको बता दे बलात्कार के आरोपी के साथ पीड़िता ने शादी की शर्त पर समझौता किया है और उसके बाद न्यायलाय की अनुमति से जेल में ही मंडप तैयार कर दूल्हा दुल्हन ने सात फेरे लिए जिसके बाद विवाद का अंत हुआ वहीं दोनो परिवार की रजामंदी के साथ दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद भी मिला।
यहां बताना लाजिमी होगा की आरोपी और पीड़िता दोनो ही उत्तरप्रदेश के है जो रायगढ़ जिले में रहते है।सुनने में अजीब पर यह हकीकत है की रायगढ़ जिला जेल के परिसर में निरुद्ध बंदी की शादी हुई जिसमे जेल परिसर में ही उक्त समारोह का आयोजन किया गया और जेल अधीक्षक से लेकर सभी स्टाप इस विवाह के बाराती बने तथा इस विवाह को गायत्री परिवार के द्वारा विधि विधान से सम्पन्न कराया गया जिसके बाद आरोपी दूल्हा और पीड़िता दुल्हन परिणय सुत्र में सदा के लिए बंध गए। ऐसे में अब पूरे मामले का पटाक्षेप होने की संभावना है।
ये था पूरा मामला
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 4 मार्च को खरसिया चौकी में आवेदन कर शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी सूर्यकांत तिवारी पुत्र घिसियावन तिवारी उम्र 35, निवासी गोंडा उत्तरप्रदेश ने उसके साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार किया है। पीड़िता ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी शादी आरोपी से तय हुई थी इसके बाद उनके घर में किसी का देहांत हो गया था। बाद में आरोपी के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया था। लेकिन बाद में आरोपी फिर से युवती के संपर्क में आया और जनवरी 2023 को खरसिया पहुंच गया जहां युवती कार्यरत थी। जिसके बाद खरसिया में आरोपी 10 दिन रहा और उसने पीड़िता को शादी करने का आश्वासन दिया और पीड़िता के घरवाले को रिश्ते के लिए अपने घर भेजने पर शादी पक्का होने की बात कही और इस बिनाह पर शारीरिक संबंध बना लिए। लेकिन बाद में लड़की के भाई के आरोपी घर जाने के बाद उनके परिजनों सहित आरोपी भी शादी से मुकर गया। इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपी को उसके घर गोंडा उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर उसे जेल दाखिल करा दिया।इसके बाद युवक की ओर से शादी की शर्त पर समझौते की पेशकश की गई तथा अदालत में अर्जी देने के बाद, अदालत के द्वारा आदेश दिए जाने पर, दोनों की शादी शुक्रवार को जेल परिसर में कराई गई है। युवक के भाई ने कहा है कि अब इस मामले का पटाक्षेप हो गया है। शादी के दौरान युवक और युवती के परिजन भी मौजूद थे।