आर्थिक लाभ के उद्देश्य से ठेकेदार द्वारा कापू -धरमजयगढ़ रोड निर्माण में लेट लतीफ… गिट्टी खदान से किया जा रहा अवैध सप्लाई…राजस्व की हो रहा करोड़ों का नुकसान…आर्थिक नाकेबंदी करेंगे –पार्षद गगनदीप सिंह कोमल
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । विगत दिनों पार्षद गगनदीप सिंह के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ को कापू धरमजयगढ़ सड़क निर्माण में धर्मजयगढ़ के शहरी क्षेत्र का हिस्सा काफी लंबे समय से कार्य नहीं होने की वजह से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी का फैसला का निर्णय लिया गया था.जिसे लेकर कल यानी सोमवार को वे तय सुदा कार्यक्रम के तहत जयस्तंभ चौक कापु मार्ग पर अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी करेंगे वहीं उन्होंने ठेकेदार पर भी बहुत ही संगीन आरोप लगाए हैं ..देखें वीडियो में क्या आरोप लगा रहे है पार्षद गगनदीप सिंह कोमल :
उन्होंने बताया है कि इनका ठेका अवधि का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है शहरी क्षेत्र के कार्य को लगभग मुआवजे के आड़ में वर्षों से लटका कर रखा गया है मगर इसका कारण कुछ और ही है जहां पर इन्हें गिट्टी का खदान क्षेत्र मिला है
जिसका उपयोग वे सिर्फ कापू धरमजयगढ़ मार्ग के निर्माण में ही इस्तेमाल कर सकते हैं मगर इससे अलग हटकर पार्षद गगनदीप सिंह कोमल ने आरोप लगाया है कि वहां से गिट्टी का अवैध विक्रय प्रतिदिन ट्रैकों में भर भर कर किया जा रहा है जिससे राजस्व की भी काफी हानि हो रही है और वहीं स्थानीय अधिकारी भी मौन बैठे हुए हैं!