आतिशबाजी, कर्मा और डीजे की धून पर मां दुर्गा की प्रतिमा का धूमधाम से किया गया विसर्जन
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । नवरात्रि पर्व के आज दसवी के दिन धरमजयगढ़ के नीचेपारा में स्थित जय स्तंभ चौक में विराजी मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार की शाम कर्मा नृत्य और डीजे की धून पर धूमधाम से किया गया
इस दौरान महिला पुरुष और बच्चो ने इस विसर्जन यात्रा में भाग लिया साथ ही माता के भजनों पर जमकर नृत्य भी किया विसर्जन यात्रा की शुरुवात आयोजन स्थल से की गई
जो राजीव गांधी चौक होते हुए हॉस्पिटल चौक और फिर सिविल लाइन होते हुए गांधी चौक और फिर बस स्टैंड पहुंची जहां भारी आतिशबाजी के साथ सैकड़ों लोगों ने मां दुर्गा को नाम आखों से विदाई दी.
वहीं बस स्टैंड के बाद यह यात्रा वापस नीचेपारा होते हुए मांड नदी के डोंगा घाट पहुंची जहां पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना किया गया
और मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया गया.आपको बता दे की नीचे पारा में विराजी मां दुर्गा के समिति के द्वारा जगराता,गरबा सहित अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
जिसमे समिति के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने भारी उत्साह के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया।।