अवैध धान पर कार्रवाई : साइबर सेल और पुलिस ने लोईँग मार्ग पर अवैध धान के साथ पिकअप चालक को धर दबोचा
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
पिकअप में लोड 60 बोरी अवैध धान खाद्य विभाग के सुपुर्द,उड़ीसा से अंदरूनी मार्ग से होकर रायगढ़ लाई जा रही थी अवैध धान, साइबर सेल की सक्रियता से आयी हाथ
रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा-निर्देशन पर ओडिसा राज्य से अवैध धान को जिले में निषेधित करने थाना, चौकी एवं साइबर सेल की टीम सक्रिय है । इसी क्रम में साइबर सेल की टीम को कल मुखबीर से सूचना मिली कि पचगांव उड़ीसा से एक पिकअप में धान लोड होकर गांव के रास्ते रायगढ़ लोईँग जाने निकली है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की टीम तैयार कर रात में ही कार्यवाही के लिए रवाना हुई ।
लोइंग मुख्य मार्ग एवं आसपास के रास्तों में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर लगाया गया था। आज सुबह लोइंग मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी में तिरपाल से ढके उड़ीसा पासिंग पिकअप वाहन को रोका गया । वाहन को चेक करने पर ट्रैक्टर में 60 कट्टा धान कुल वजन *26 क्विंटल* लोड था । वाहन चालक सागर सतनामी पिता नरहरि सतनामी उम्र 32 साल निवासी पंचगांव झाड़ू पारा थाना रेंगली जिला झारसुगुडा (ओड़िशा) धान के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा खाद्य विभाग को सूचना दी गई । मौके पर फूड इंस्पेक्टर संजीत भगत के सुपुर्द अवैध धान मय ट्रैक्टर सुपुर्द किया गया । खाद्य विभाग अवैध धान पर अग्रिम कार्यवाही कर रही है । अवैध धान पर कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, फूड इंस्पेक्टर संजीत भगत, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक,श्याम देव साहू और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक महेश पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर और विक्रम सिंह की विशेष भूमिका रही है ।