अपमान : राष्ट्रीय ध्वज का अपमान..देर शाम तक लहराता रहा तिरंगा…पढ़े ये खबर
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
राकेश जायसवाल की रिपोर्ट
लैलूंगा । राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना सभी के लिए अनिवार्य है। रात को झंडा नहीं फहराया जा सकता है। शाम को उतार लेना चाहिए। यदि इस तरह की लापरवाही बरती जाती है तो यह दंडनीय अपराध है। कोई सबूतों के साथ शिकायत करेगा तो केस दर्ज किया जाएगा। इसके लिए तो अलग से कानून भी है,और इसी तरह का एक मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड के ग्राम पंचायत भेड़ीमुड़ा ब में देखने को मिला जहां शाम साढ़े 6 बजे के बाद भी तिरंगा झंडा फहरा रहा आपको बता दे यह पूरा मामला ग्राम पंचायत भेड़ीमुड़ा के पंचायत भवन के सामने देखने को मिला
वहीं बेखबर जनप्रतिनिधि शाम होने के बाद भी अपने धुन में मगन देखे गए जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।।