अध्यक्ष पद के लिए नगर पंचायत में हुआ सम्मेलन,तरुणा श्याम साहू बनी अध्यक्ष
धरमजयगढ़ । लंबी उठापटक के बाद आज एक फिर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव किया गया।जिसमे पीठासीन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ डिगेश पटेल ने नगर पंचायत धरमजयगढ़ के सभाकक्ष में विशेष सम्मेलन कराया और अंततः तमाम विवादो के बाद आज एक बार फिर तरुणा श्याम साहू निर्विरोध रूप से अध्यक्ष निर्वाचित हुई
बता दें कि नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद उपाध्यक्ष टारजन भारती जिम्मेदारी संभाल रहे थे।जिसके बाद राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर भावना महेश जेठवानी को नगर पंचायत का कार्यवाहक अध्यक्ष की जवाबदारी सौंपी थी लेकिन उपाध्यक्ष टार्जन भारती ने इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी और हाई कोर्ट ने इस आदेश को रद्द करते हुए अध्यक्ष की अनुपस्थित में समस्त दायित्वों का निर्वाहन उपाध्यक्ष करेंगे का आदेश जारी किया
ऐसे में उपाध्यक्ष टार्जन भारती तबसे अध्यक्ष की कुर्सी संभाल रहे थे और इसी बीच नगर पंचायत अध्यक्ष के सम्मेलन के लिए 30 जून का समय निर्धारित किया गया वही तरुणा साहू ने भाजपा द्वारा लाए गय अविश्वास प्रस्ताव के बाद आज फिर अध्यक्ष के पद पर आसीन हो गई है।
पिछड़ा वर्ग महिला होने का मिला लाभ
आपको बता दे नगर पंचायत धरमजयगढ़ अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है और धरमजयगढ़ नगर पंचायत में एक मात्र पिछड़ा वर्ग महिला तरुण श्याम साहू है। ऐसे में यह पूर्व से ही लगभग तय था कि वह पुनः अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगी।भाजपा दल के पार्षद नही पहुंचे सम्मेलन मेंवहीं दूसरी तरफ जहा आज नगर पंचायत धरमजयगढ़ में अध्यक्ष चुनाव के लिए दिन तिथि पूर्व से निर्धारित किया गया था ऐसे में भाजपा दल के एक भी पार्षद इस चुनाव में हिस्सा लेने नही पहुंचे जबकि कांग्रेस दल के समस्त 6 पार्षद तथा एक निर्दलीय पार्षद ने इस चुनाव में हिस्सा लिया
युवा कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां
इस दौरान जैसे ही नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में आज तीसरी बार जब तरुणा श्याम साहू का नाम लिया गया युवाओं की एक टोली विधायक लालजीत जिंदाबाद के नारों के साथ नगर पंचायत पहुंची और जमकर नारेबाजी की साथ ही एक दूसरे को काग्रेस के जीत पर बधाई दिए