धरमजयगढ़ । वन मंडल धरमजयगढ़ के विभिन्न इलाकों में जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है.और इसी दौरान आज एक ग्रामीण का जंगली हाथियों के दल से समाना हो गया जिसमे दल के एक हाथी ने खेत जा रहे ग्रामीण को सूंड से पटका और फिर वहां से चला गया
जिसके बाद घायल युवक का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है घटना को लेकर घायल ग्रामीण ने बताया कि उसका नाम डमरूधर पिता अशोक राठिया उम्र 35 वर्ष है जो आज सुबह तकरीबन आठ बजे घर से खेत के लिए जा रहा था तभी धान मंडी के कुछ आगे सेमीपाली वाले रास्ते में जंगली हाथियों के एक दल से उसका सामान हो गया
और कुछ समझ पाता इसी दरमियान दल का एक हाथी अचानक दौड़कर आया और ग्रामीण को सूंड से उठाकर पटक दिया जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोगो ने परिजनों को सूचना दी और तत्काल धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लेकर आए जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
सेमिपाली और खडगांव के आसपास लगभग 30 की संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहा है.जिसकी सूचना लगातार ग्रामीणों को दी जा रही है उसके वावजूद ग्रामीण जान जोखिम में डाल रहे है.घायल का उपचार फिलहाल धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में जारी है।।